उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रडार पर हरियाणा के दो शराब तस्कर हैं। ये दोनों शराब तस्कर लग्जरी बसों के जरिए यूपी सहित बिहार, झारखंड राज्यों में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे हैं। एसटीएफ की टीम इन तस्करों को पिछले छह महीने से तलाश कर रही है। छानबीन में इन तस्करों की लोकेशन रोहतक में मिली है। अब इनको पकड़ने के लिए STF जल्द रोहतक में छापेमारी कर सकती है।
प्रदीप और ललित के नाम से हुई पहचान
यूपी एसटीएफ की अभी तक की जांच में दोनों शराब तस्करों की पहचान की जा चुकी है। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार एक तस्कर का नाम प्रदीप और दूसरे का नाम ललित तेवतिया है। रोहतक निवासी दोनों शराब तस्करों के खिलाफ यूपी के कानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, प्रयागराज, फतेहपुर में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा झारखंड के रांची और गुजरात के अरावली में भी मुकदमे हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
हाल ही में यूपी के सुल्तानपुर जिले में 15 लाख रुपए की विदेशी शराब पकड़ी गई। ये शराब लग्जरी बस के नीचे बनाए गए विशेष केबिन में रखी गई थी। पूछताछ में पता चला कि ये शराब हरियाणा के रोहतक से भेजी गई है। इसके लिए बस संचालक को डेढ़ लाख रुपए दिए गए थे। एसटीएफ ने बस को सीज कर दिया है। अब पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
तस्करी के रास्ते भी किए चिन्हित
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार तस्करों के रूट चिह्नित कर लिए गए हैं। अलग अलग टीमें भी बनाई गई हैं। दूसरे राज्यों में काम करने के लिए इन तस्करों ने उन राज्यों के स्थानीय भाषा बोलने वाले एजेंट भी तैनात किए गए हैं। ये एजेंट शराब तस्करी में प्रयोग होने वाली बसों को राज्यों में एस्कॉर्ट करते हैं।