करनाल, 3 अगस्त। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव इरम हासन के सौजन्य से पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वालंटियर के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर ने भाग लिया। इरम हासन ने सभी पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वालंटियर की जिज्ञासा से भरे प्रश्नों का जवाब दिया। साथ ही साथ यह भी बताया कि सभी पैनल एडवोकेट एवं पैरालिगल वालंटियर आम जन के बीच में जाकर यह बताएं कि अगर किसी को मुफ्त कानूनी सहायता चाहिए तो वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 0184-2266138 पर संपर्क कर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता हंै। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, वरिष्ठ नागरिक, महिला, बच्चे एवं कोई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्ति या किन्नर समुदाय या कोई जनरल कास्ट का व्यक्ति जिसकी आमदनी 3 लाख रूपए से कम हो, यह मुफ्त कानूनी सहायता पाने का हकदार होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाली 8 अगस्त को दयाल सिंह कॉलेज के प्रांगण में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के द्वारा 1 मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला के अलग-अलग विभाग को आमंत्रित कर विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार किया जाएगा । उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाली 8 अगस्त को दयाल सिंह कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर लाभकारी योजनाओं को जानकर उनका फायदा उठाएं।