घरौंडा/करनाल, 1 अगस्त। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने वीरवार को घरौंडा ब्लॉक के गांव मलिकपुर में पहुंचकर अपनी 75 वर्षीय सास परमिंदर कौर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा परिजनों को सांत्वना दी।
बता दें कि 75 वर्षीय परमिंदर कौर पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया और वीरवार को गांव मलिकपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक तथा राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। परमिंदर कौर अपने पीछे पुत्र सिमरनजीत, पुत्रवधू हरप्रिया मान, बेटी रितु व अनुपमा सहित पौत्र व पौत्री सहित हरा भरा परिवार छोडक़र गई हैं।