पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के कुशल मार्ग-निर्देश में जिला पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा जारी है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए प्रतिबंधित नशीली गोलियां रखने के आरोप में मानिक कवात्रा पुत्र विजय कवात्रा वासी सैक्टर-13 कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 111 ग्राम वजन 1070 नशीली गोलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मवीर, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार, संजीव कुमार, गुरुबक्स सिह व गाडी चालक मुख्य सिपाही छत्रपाल की टीम अपराध तलाश के संबंध मे परशुराम चौक के पास मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मानिक कवात्रा पुत्र विजय कवात्रा वासी सैक्टर-13 कुरुक्षेत्र नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। जो आज भी वह अपनी कार नम्बर पीबी-07-बीबी-0784 में अपने घर से रेलवे रोड कुरुक्षेत्र पर चलते-फिरते नशेडियों को नशीली गोलियां बेचने के लिए आऐगा। यदि मोहन नगर रेलवे पुल कट पर नाकाबन्दी करके मानिक कवात्रा को काबू करके उसकी व उसकी गाडी की तलाशी ली जाऐ तो उसके कब्जा से (प्रतिबंधित दवाईयाँ) नशीली गोलियां बरामद हो सकती हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहननगर पुल कट रेलवे रोड पुरानी तहसील के नजदीक नाकाबन्दी करके निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार कार कार नम्बर पीबी-07-बीबी-0784 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राईवर का नामपता पूछने पर उसने अपना नाम मानिक कवात्रा पुत्र विजय कवात्रा वासी सैक्टर-13 कुरुक्षेत्र बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय को बुलाया गया । राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी व उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 111 ग्राम वजन 1070 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक जयपाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।