कुरुक्षेत्र 30 जुलाई जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सैनी ने कहा कि जिला के बीपीएल व एएवाई कार्ड धारकों को मास जुलाई-2024 में मिलने वाले सूरजमुखी तेल के वितरण की तिथि को 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है। जिला के जिन बीपीएल व एएवाई कार्ड धारकों को मास जुलाई-2024 में सूरजमुखी का तेल नहीं मिला पाया है, वह अपने नजदीकी डिपो धारक से 31 अगस्त 2024 तक सूरजमुखी का तेल प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में यदि किसी लाभार्थी की शिकायत है तो वह संबंधित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक के कार्यालय या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय कुरुक्षेत्र में संपर्क कर सकता है अथवा विभाग के टोल फ्री पीडीएस हेल्पलाईन नंबर 1800-180-2087 व डीएफएससी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01744-294418 पर तथा ईमेल डीएफएससीएटएचआरवाई.एनआईसी.इन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।