अम्बाला, 4 दिसम्बर:- बच्चा अगर मुसिबत में है तो चाईल्ड लाईन 1098 डायल करके मदद ली जा सकती है। यह सेवा 24 घंटे मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो बेघर व बेसहारा बच्चों के लिए कार्यरत है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित यह सेवा जिला युवा विकास संगठन के सहयोग से संचालित की जा रही है। यह जानकारी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में चाईल्ड लाईन अम्बाला और डीएलएसए के स्टाल पर दी गई। इस स्टाल पर पीएलवी सतपाल नागपाल, अजय शंकर तिवारी, चाईल्ड लाईन टीम मैम्बर चंचल, गीता तथा नीरज कुमार, रूबल और गजेन्द्र द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। चाईल्ड लाईन टीम ने बताया कि चाईल्ड लाईन 1098 पर खोए हुए बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, लावारिस बच्चे जिन्हे आश्रय की की जरूरत हो, कामकाजी बच्चे जिनका उत्पीडऩ हो रहा हो, जो बच्चे अकेले और बीमार हों, बच्चे जिन्हे भावानात्मक सहारे और मार्गदर्शन की जरूरत हो तथा बच्चा जो मुसिबत में होने पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पीएलवी सतपाल नागपाल ने बताया कि स्टाल पर आए लोगों को मौलिक अधिकारों, कत्र्तव्यों, महिलाओं के अधिकारों, मुफ्त कानूनी सहायता तथा लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, हरियााणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पीडित मुआवजा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *