29 जुलाई को प्रात: 10 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रस्तुति के लिए उपस्थित होना अनिवार्य
प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि से किया जाएगा पुरस्कृत


करनाल, 25 जुलाई।
 महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में गायन, रेडियो जिगंल, गीत, रैप और वीडियो बनाकर हार्डकोपी 26 जुलाई को सायं 5 बजे तक अपनी प्रविष्टि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करवाएं और आगामी 29 जुलाई को प्रात:10 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रस्तुति के लिए प्रस्तुत हों तथा अपनी प्रविष्टि  2ष्स्रह्म्ड्डस्रद्बश२०२४ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर ईमेल भी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होंगे जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप और वीडियो की प्रस्तुति की सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए, प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्टï, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करें। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रचनात्मकता और प्रतिभा का उपयोग करके एक ऐसे उद्देश्य में योगदान देने का अद्भुत अवसर है जो हम सभी को प्रभावित करता है। हम सब मिलकर बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व का जश्न मनाएं और बढ़ावा दें। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उनकी प्रस्तुत की गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *