करनाल 25 जुलाई। भारत विकास परिषद् के सेवा संकल्प के अनुरूप श्री राधाकृष्ण शाखा ने बुधवार को कपूर हॉस्पिटल व परफेक्ट डेंटल सेक्टर 6, करनाल में फ्री शुगर व डेंटल चैक कैंप का आयोजन किया। यह प्रकल्प प्रियंका काठपाल प्रांतीय युवा संस्कार सयोंजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। डा. आरबी कपूर व डा. जतिन आर्य ने शुगर, बीपी व डेंटल चैकअप किया। इस सुविधा का लगभग 80 व्यक्तियों ने लाभ लिया। आने वाले सभी व्यक्तियों ने इस पहल के लिए भारत विकास परिषद् का आभार प्रकट किया। शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा ने सहयोग के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ का आभार प्रकट किया। जल्द ही काछवा में भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इस प्रकल्प के प्रमुख डा. जतिन आर्य व सह प्रकल्प प्रमुख सुनील गहलोत रहे। इस सेवा कार्य में सचिव देवेंद्र रोहिला, महिला सहभागिता संयोजक अनिता सिंह, प्रेम, उपाध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रभा शर्मा, सह सचिव निधि गुलाटी, उपाध्यक्ष सेवा प्रमोद नागपाल, विक्रम, राकेश पुरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *