करनाल 25 जुलाई। रामनगर के सनातन धर्म मंदिर में सावन महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। रोजाना रात्रि 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ओम नम: शिवाय जाप परिवार की ओर से ओम नम: शिवाय का सामूहिक जाप किया जाता है। रोजाना श्रद्धालुओं की ओर से भगवान शिव का रूद्राभिषेक होता है और भजन गायक, कलाकार संगीतमयी धुनों पर भोले का गुणगान करते हैं। बुधवार की रात्रि भी मंदिर में सावन महोत्सव की धूम रही और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के भजनों पर नाच गाकर सावन महोत्सव मनाया। संस्था के प्रमुख सेवक संजय टिक्का ने भगवान शिव के नाम की शुरूआत की और ओम शरणम:, नमो शरणम: शिवाय शरणम: से भोले बाबा का गुणगान किया। इसके बाद भक्तजनों ने भोले बाबा की मस्ती में गोते लगाए। इस अवसर पर विनय लाडला और संजय दीवाना ने भोले की बारात चढी गज बज के..सरीखे भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं, रोहित ग्रोवर, रामलाल ग्रोवर, सेवादार मोना ने परिवार सहित भोलेबाबा का रूद्राभिषेक किया। जाप परिवार के सेवक संजय टिक्का ने बताया कि 19 अगस्त तक सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले कई वर्षो से जाप परिवार की ओर से यह महोत्सव मनाया जा रहा है। रात्रि के समय भजन कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। इस मौके पर नरेश छाबडा, अनिल, सतीश शर्मा, शंटी सचदेवा, रोहित ग्रोवर, कपिल ढल, अशोक दुआ व इंद्रजीत शर्मा मौजूद रहे ।