जिला पुलिस की ओर से हरिद्वार व नीलकंठ इत्यादि धार्मिक स्थानों से कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशनदीप  सिंह रंधावा ने जिला में कांवड़ लेकर आने वाले तथा जिला से गुजरने वाले कावड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं तथा कड़ी चौकसी बरतने को कहा है।

जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 22 जुलाई से शुरू हुई कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अक्सर हरिद्वार व नीलकंठ इत्यादि धार्मिक स्थानों से कावड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। ऐसे में पंजाब व राजस्थान के लाखों कांवड़ यात्री जिला कुरुक्षेत्र से होकर गुजरेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला में चिन्हित मुख्य बिंदुओं पर नाके स्थापित किए गए हैं। जिन भी मार्गों से कावड़ यात्री गुजरेंगेउन सभी मार्गों पर पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के अलावा मुख्य चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस की ई-आरवी डायल-112 सेवा व मोटरसाईकिल राइडरपेट्रोलिंग तथा पैदल गश्त पार्टियां कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेडक्रेन व एंबुलेंस की व्यवस्था भी अलग से करवाई गई है। इसके अलावा यातायात थाना प्रभारियों को भी निर्देश जारी किए हैं कि जिला में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधी बाधा उत्पन्न न होने पाए ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन की और ने श्रद्धालुओं अपील करते हुए कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा सरकार द्वारा गाइड लाइन की पालना करें। कावड़ यात्रा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के खाने पीने और उनके ठहरने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाते हैंइस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचित जरुर करें। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना करते हुए सड़क से करीब 50 फुट दूरी पर पंडाल लगाएं और पार्किंग की व्यवस्था भी सड़क से दूर रखें। इसके अलावा डीजे या लाउड स्पीकर का प्रयोग न करें तथा सड़क किनारे सुरक्षित दिशा में यात्रा करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि सभी थाना प्रभारी कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *