करनाल, 24 जुलाई।   सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 64वें स्थापना दिवस समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पुष्कर, विशिष्ट सेना मेडल, जी. ओ. सी. 2 कोर, अम्बाला बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस स्थापना दिवस के उत्सव का प्रतिनिधित्व कर रहे सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय के सिंह द्वार से अतिथिशाला ग्रे कॉटेज तक अश्वारोहण के माध्यम से मुख्य अतिथि का काफिला निकला गया। तत्पश्चात विद्यालय के वार मेमोरियल में मुख्य अतिथि ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्राचीन परंपरा के अनुसार  एन.सी.सी. छात्रों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद मानेक शॉ ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विद्यालय के वार्षिक उपलब्धियों का विवरण देते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने अग्रिम योजनाओं पर भी चर्चा की। इस दौरान वर्ष भर की खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित चैंपियंस ऑफ चैंपियंस जैसी महत्वपूर्ण ट्रॉफियों का भी पुरस्कार वितरण हुआ । अपनी-अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की आधुनिक पीढ़ी से देश को बहुत उम्मीदें  हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा ने मुख्य अतिथि को विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विद्यालय की रजिस्ट्रार स्क्वाड्रन लीडर  सोनिया शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता निभाई। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक संजय चौहान समेत समस्त शैक्षिक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *