अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने करीब 6-50 लाख रूपये कीमत की अफीम की बरामद ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में देव किशन उर्फ़ सोनू पुत्र भेरू लाल व अंकित कुमार खटीक पुत्र मुकेश कुमार खटीक वासीयान हथियाना जिला चितौडगढ राजस्थान को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 2 किलो 730 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 22 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक गुलाब सिंह, ईएसआई बलवंत सिंह, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार, अनिरुद्ध व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विक्रम सिंह की टीम पैराकिट रिसोर्ट पीपली के पास पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि देव किशन उर्फ़ सोनू पुत्र भेरू लाल व अंकित कुमार खटीक पुत्र मुकेश कुमार खटीक वासीयान कपासन जिला चितौडगढ राजस्थान के पास भरी मात्रा में अफीम है। जो आज देवी लाल पार्क सैक्टर-2 के पास घु रहे है। अगर उनको काबू करके उनकी तलाशी ले जाये तो उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क सैक्टर-2 के पास पहुँचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री ओमप्रकाश डीएसपी सिटी थानेसर को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को दो नौजवान लड़के देवी लाल पार्क की पार्किंग के पास घुमते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम ने काबू करके उनका नामपता पूछा पूछने पर उन्होंने अपना नाम देव किशन उर्फ़ सोनू पुत्र भेरू लाल व अंकित कुमार खटीक पुत्र मुकेश कुमार खटीक वासीयान हथियाना जिला चितौडगढ राजस्थान बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियो की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलो 730 ग्राम अफीम बरामद हई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक धर्मेद्र सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।
जिला पुलिस ने छ माह में पकड़ा करोड़ों रूपये कीमत का नशीला पदार्थ: पुलिस अधीक्षक
प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने छ माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 22 जुलाई तक 128 मामले दर्ज कर 223 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 25 किलो 249 ग्राम अफीम, 1144 किलो 388 ग्राम चूरापोस्त, 320.40 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 40 किलो 750 ग्राम गांजा, 1 किलो 290 ग्राम चरस/सुल्फा, 6830 नशीली गोलियां, 1200 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।
निसंकोच दें पुलिस को सूचना, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा: जशनदीप सिंह रंधावा
प्रेस वार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपील करते हुए कहा कि नशे को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस के एन्टी नारकोटिक सैल ईंन्चार्ज के मोबाईल नंबर 74969-85326 पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में जिला पुलिस को बेझिझक सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।