प्रत्येक समस्या का समयबद्ध तरीके से करे निपटान सुनिश्चित- डीसी डा0 शालीन।
अम्बाला-23, जुलाई-
डीसी डा0 शालीन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जो अनूठी एवं सार्थक पहल प्रदेशभर मे शुरू की हैं, वह आमजन की समस्याओं का अविलम्ब समाधान करने मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
समाधान शिविर की प्रत्येक समस्या का तय समय मे समयबद्ध तरीके से निपटान करवाना सुनिश्चित करे अधिकारी। हर मामले को बडे ही गम्भीरता से ले और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाएं। डीसी डा0 शालीन मंगलवार को डीसी कोर्टरूम मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बता दे कि जिले मे कुल 46 शिकायतें आई, जिनमे से 28 शिकायतों का मौक पर समाधान कर दिया गया। और शेष 8 शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीआरओ योगेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर, जिला कल्याण अधिकारी अन्नु बंसल, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।