करनाल, 23 जुलाई। रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 22 जुलाई से 24 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, काछवा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करनाल में रोजगार विभाग हरियाणा के आदेशानुसार व्यावसायिक मार्गदर्शन के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सों, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार द्वारा अपने विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया।
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए, इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उनके द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सों व सरकारी सेवा में बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि 11वीं-12वीं क्लास से ही जिस फील्ड में जाना है, उसकी तैयारी शुरू कर दें। आज कल कई तरह के कम्पीटीशन होते रहते हैं, उनमें हिस्सा लें, इससे तैयारी व एजुकेशन लेवल का पता चलता रहेगा।
स्कूल प्रधानाचार्य सुमित्रा शर्मा ने कहा कि इस सम्बंध में कोई भी संदेह हो, तो अपने अध्यापक से या अपने वरिष्ठ से बेझिझक सवाल करें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मोनिका, रेनू शर्मा व मण्डल रोजगार कार्यालय से जगप्रीत मौजूद रहे। सेमिनार में लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए, इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उनके द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सों व सरकारी सेवा में बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि 11वीं-12वीं क्लास से ही जिस फील्ड में जाना है, उसकी तैयारी शुरू कर दें। आज कल कई तरह के कम्पीटीशन होते रहते हैं, उनमें हिस्सा लें, इससे तैयारी व एजुकेशन लेवल का पता चलता रहेगा।
स्कूल प्रधानाचार्य सुमित्रा शर्मा ने कहा कि इस सम्बंध में कोई भी संदेह हो, तो अपने अध्यापक से या अपने वरिष्ठ से बेझिझक सवाल करें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मोनिका, रेनू शर्मा व मण्डल रोजगार कार्यालय से जगप्रीत मौजूद रहे। सेमिनार में लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।