पिहोवा 4 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के जिला स्तरीय समारोह के तीसरे दिन समापन अवसर पर गीता जयंती समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में आए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक कला को लोक कलाकारों ने बेहद खूबसूरत तरीके से पेश किया। इस मौके पर तहसीलदार पिहोवा प्रिंयका कुमारी बतौर मुख्याथिति उपस्थित थीं।
रविवार को गीता जयंती समारोह के समापन अवसर पर तहसीलदार प्रियंका कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नगर वासियों का पिहोवा में आयोजित गीता जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले स्कूली विद्यार्थियों, लोक कलाकारों तथा सभी अतिथिगणों का भी आभार व्यक्त किया। गीता जयंती समारोह के समापन दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल की गीतिका प्रथम, गीता मॉडल स्कूल की एकमप्रीत कौर द्वितीय तथा जीएमएसएसएसएस थाना के प्रतीक तृतीय स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एसबीएसडी स्कूल के बच्चों द्वारा राधा कृष्ण पर आधारित नाटय, कैम्ब्रिज वल्र्ड स्कूल द्वारा बायोग्राफी, गीता मॉडल स्कूल द्वारा समूह गान, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पंजाबी भांगड़ा एवं प्रथम कक्षा की छात्रा द्वारा गीता श£ोक का उच्चा किया गया। इसके अतिरिक्त जेम पब्लिक स्कूल द्वारा श्रीकृष्ण व सुदामा पर आधारित नाटय, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाणवी डांस, उत्तराखंड के कलाकार किशन सिंह द्वारा नंदा राज जात की प्रस्तुति, कर्नाटक के कलाकारों द्वारा महेश पूजा, ईश्वर सिंह द्वारा लोक गायन, गुलाब सिंह व टीम द्वारा समृह नृत्य प्रस्तुत किया गया। उपमंडल पिहोवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कल्सन की अध्यक्षता में समारोह स्थल पर तीनों दिन फस्र्ट एड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई गई। समारोह में मंच का संचालन उमांकांत शास्त्री ने किया। इस मौके पर पलवल से आए ढोल नगाड़ों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस मौके पर नायब तसीलदार सुरेश कुमार, नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, बीईओ वीरेंद्र गर्ग, जगपाल सिंह, युधिष्ठिर बहल, इस्माईलाबाद से उप प्रधान नगर पालिका रछपाल सिंह, अजय ढींगरा, अश्विनी, दीपक पपनेजा, बलिहार सिंह, दीनेश तिवारी, सुनील जिंदल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्कूलों के विद्यार्थी, अध्यापक, सभी लोक कलाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *