विजेताओं को नगद राशि देकर किया जाएगा पुरस्कृत।
गायन, रेडियो जिगंल, गीत, रैप और वीडियो बनाकर 24 जुलाई तक विभाग की साइट पर करें ईमेल : जिला कार्यक्रम अधिकारी
करनाल, 19 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता शुरू की गई है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। जो भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिनमें प्रत्येक जिला से प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा, प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रु व तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उनकी प्रस्तुत की गई प्रविष्टियों को दूसरे लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीमा प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रस्तुति के लिए विषय इस प्रकार से होंगे जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिला के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा और महिला शिक्षा आदि पर आधारित होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि गायन, रेडियो जिंगल, गीत, रैप और वीडियो की प्रस्तुति की सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए, प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रविष्टि स्पष्टï, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप हो। प्रत्येक प्रतिभागी प्रति श्रेणी एक प्रविष्टि जमा करवा सकता है। अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, सम्पर्क जानकारी और जिला शामिल करे। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं, विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में गायन, रेडियो जिगंल, गीत, रैप और वीडियो बनाकर 24 जुलाई तक अपनी प्रविष्टि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में भेजें या wcdradio2024@gmail.com पर ईमेल करें।