जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक, मंत्री सुभाष सुधा ने 11 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा
करनाल, 18 जुलाई। शहरी एवं स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने आज यहां पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 16 में से 11 शिकायतों का निपटारा किया 5 शिकायतों की पुनः जांच करने के निर्देश देने के उपरान्त लंबित रखी हैं। उन्होंने संगोहा गांव के जसमेर सिंह की शिकायत पर गांव के डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। जसमेर सिंह ने शिकायत की थी कि डिपो होल्डर हरी सिंह प्रजापत राशन के लिये बार-बार चक्कर कटवाता है। बदतमीजी से पेश आता है और मशीन बंद होने की बात कह कर राशन नहीं देता। डिपोधारक के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने पर मंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को भी चेताया।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने फूसगढ़ गांव की दीपा की शिकायत पर सुनवाई करते हुये कहा कि अब मामला कोर्ट में जा चुका है। वहीं पैरवी करें। गांव बीड बडालवा के गोपाल दास की शिकायत थी कि हाबड़ी ब्रांच नहर निगदू रोड बीड बडालवा के पुल के पास गंदगी का ढेर लगा है जिससे बदबू व बीमारी फैलने का डर लगा रहता है। इस पर बीडीपीओ ने बताया कि यह शिकायत सिंचाई विभाग कैथल से संबंधित है। वाटर सर्विस डिवीजन के कार्यकारी अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार कूड़े का ढेर हटवा दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि ठीक से सफाई करा दें। इस दौरान उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि यदि इस तरह का केस दूसरे जिला के संबंधित अधिकारी से सम्बद्ध है तो भविष्य में वह भी बैठक में आना सुनिश्चित करें। कारसा डोड के सरंपच की शिकायत को फाईल कर दिया गया है। जांच के दौरान उनकी शिकायत झूठी पाई गई। गांव उचानी की मीना देवी ने पति की मौत के बाद दुर्घटना क्लेम की राशि दो साल से न मिलने की शिकायत की जिसे मंत्री ने काफी गंभीरत से लिया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बताया कि मामला यूनाईटेड इंडिया इंश्यारेंस कंपनी के पास लंबित है। इस पर मंत्री ने कहा कि बैंक अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिये कि कंपनी और बैंक प्रतिनिधि को बुला कर मामला जल्द हल करायें तथा प्रार्थीया को न्याय दिलाए।
बैठक सदर बाजार करनाल के हेमराज की शिकायत पर एडीसी ने जांच रिपोर्ट पेश करते हुये बताया कि प्रार्थी को 1997 में हूडा द्वारा प्लाट अलाट किया गया जिस पर प्रार्थी ने मकान बनाने के लिये आईसीआईसीआई से ऋण लिया जिसकी उसने केवल 50 किश्तें ही अदा की। बैंक ने सारी किश्त जमा न करने के कारण नीलामी के माध्यम से यह प्रोपर्टी एआईसीआईएल को 2010 में बेच दी। शिकायतकर्ता ऋण अदायगी का कोई सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाया। इसलिये मामला दफ्तर दाखिल किया जाये। इस पर मंत्री ने एसपी को मामले की जांच के निर्देश दिये। गांव अमुपुर की प्रकाशो देवी ने मनरेगा योजना के लिये किये गये कार्य की पूरी राशि न मिलने की शिकायत की थी। इस पर मंत्री ने प्रकाशो देवी के फिर से बयान दर्ज उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। गांव कलेसरा की पूजा शर्मा की शिकायत पर अग्रणी जिला प्रबंधक की जांच रिपोर्ट पर संतुष्टि जताई। शिकायतकर्ता के खाते में गत दिवस दो लाख रुपये की राशि पहुंच गई। पूजा ने पति की मृत्यु के बाद बैंक से बीमा राशि न मिलने की शिकायत की थी।
एक महीने के बाद शहर की सडक़ों पर बेसहारा पशु नजर नहीं आयेंगे नजर : मन्त्री सुभाष सुधा
एकता वेल्फेयर एसोसियेशन के रमन अग्रवाल ने बेसहारा पशुओं और आवारा कुत्तों संबंधी शिकायत पिछली बैठक से लम्बित की थी। इस पर मंत्री ने बताया कि एक महीने के बाद शहर की सडक़ों पर बेसहारा पशु नजर नहीं आयेंगे। गौशालाओं में पशुओं को रखने की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। डॉग शैल्टर होम के लिये नगर निगम की टीम को अलीगढ़ भेजने की योजना है। वहां एडवांस डॉग शैल्टर होम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सामाजिक तौर पर भी इस ओर ध्यान दें कि देहात से गाडिय़ों की आवार पशुओं शहर में न छोड़े जायें। पिंगली के मामू राम की मीटर रीडिंग में गड़बड़ संबंधी शिकायत निगम द्वारा दूर किये जा ने पर प्रार्थी ने संतुष्टि जताई। नलीपूर गांव के कश्मीर सिंह की टयूबवैल कनेक्शन न देने की शिकायत पर विद्युत निगम की ओर से बताया गया कि मामला पॉलिसी से जुड़ा है जिसे निगम मुख्यालय पंचकूला भेजा गया है। अभी यह केस निगम के कानूनी प्रकोष्ठ के पास लंबित है। सेक्टर 9 के विमल किशोर अरोड़ा की शिकायत पर मंत्री ने पड़ौसियों द्वारा घर के गेट के पास से गाड़ी हटवाने, गाड़ी चढ़ाने के लिये बनाये गये रैंप को छोडक़र अन्य अवैध रैपों को हटवाने के निर्देश दिये। शिव कालोनी के सुनील की शिकायत का कोई समाधान नहीं हो सका क्योंकि शिकायतकर्ता सुझाये गये समाधान से संतुष्ट नहीं हुआ। मामला बैंक की बकाया राशि लौटाने संबंधी था। मूनक की शरबती की पैंशन संबंधी शिकायत का निपटारा कर दिया गया। कुंजपुरा के शिकायर्ता सतपाल बैठक में नहीं पहुंचे। गली नंबर 6 बैंक कालोनी फूसगढ़ के बलिन्द्र की शाियत पर पीओ द्वारा की गई कार्रवाई पर मंत्री ने संतुष्टि जताई। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी नेबातया कि आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लाभ न दिये जाने के कारण पूर्व कर्मचारी को चार्जशीट करने का मामला निदेशक को भेजा जा चुका है। मंत्री ने कष्ट निवारण समिति के एजेंडा के अलावा काफी लोगो की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारी निर्देश दिये।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी मोहित हांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिला परिषद की चैयर पर्सन के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा एडीसी अखिल पिलानी करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, निगम आयुक्त अभिषेक मीणा असंध के वीरेंद्र ढुल, घरौंडा के राजेश सोनी, सीटीएम शुभम, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, डीएसपी सोनू नरवाल तथा कष्ट निवारण समिति के सरकारी व गैरसरकारी सदस्य मौजूद रहे।