कुरुक्षेत्र 13 जुलाई कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य, कथक तथा भरतनाट्यम पर आधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए ऑडिशन नूपुर हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है। विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि केवल हरियाणा मूल के युवा/उभरते कलाकार, जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक ई-मेल आर्टएंडकल्चरलअफेयर्सएचआरवीएटजी
उन्होंने बताया कि शास्त्रीय कथक नृत्य अथवा भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। आवेदन में नाम, विद्या, आयु, जन्म तिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी सहित भेजना होगा। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसल चैक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो) तथा उनकी प्रतियां साथ लेकर आनी होंगी। ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। जो कलाकार पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन कलाकारों को पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 62395-73353, 97289-70819 अथवा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर 7सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ पर संपर्क कर सकते हैं।