भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को संसार ने माना, सनातन संस्कृति पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है : जे.पी. दलाल
विद्यापीठ कर्म और धर्म का अनुसरण कर रही है, 32 वर्षों से गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाए जा रहे हैं : ब्रह्मस्वरूप
विद्यापीठ में अनेकों समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं, जयराम संस्थाएं हर क्षेत्र में सेवा कर रही हैं : आचार्य श्याम भाई ठाकर
कुरुक्षेत्र, 2 दिसम्बर : जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में गरीब परिवारों की कन्याओं का 29वां सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे तो राज्य के सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के कृषि विभाग मुख्य सलाहकार देवेंद्र सिंह भी पत्नी डा. वीणा सिंह के साथ पहुंचे। सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों को आशीर्वाद देने के उपरांत वैवाहिक जीवन में जरूरत का सामान नव दम्पतियों को उपहार स्वरूप दिया गया। जयराम विद्यापीठ में यह सामूहिक विवाह पिछले 32 वर्षों से श्रीमती सारा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्पन्न करवाए जाते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ शिव लाल गोयल, कैलाश गोयल, राहुल गोयल, सुमित गोयल सहित मंच पर राम अवतार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, संजय सिंघल, महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती तथा विद्यापीठ पर ट्रस्टी मौजूद रहे। अब तक श्रीमती सारा देवी चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा जयराम विद्यापीठ में 2 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्पन्न करवाया जा चूका है। कृषि मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा नव दंपतियों को उपहार स्वरूप समान वितरित किया गया।
इस मौके पर कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को माना जा रहा है। सनातन संस्कृति पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है। आज 27 जोड़ों के विवाह अवसर पर कई बड़े अधिकारी एवं हस्तियां पहुंची हैं। पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का प्रचार हो रहा है। कृषि मंत्री ने जहां नव विवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं श्रीमती सारा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। साथ ही इस मौके पर कृषि मंत्री ने नव विवाहित कन्याओं को ट्रस्ट के माध्यम से 11 – 11 हजार रुपए अपनी ओर से देने की घोषणा की। जे.पी. दलाल ने कहा कि जयराम विद्यापीठ में ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी समाज कल्याण के कार्य में हर समय जुटे रहते हैं।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि उनके पूज्य गुरु ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से करीब 32 वर्षों से गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह श्रीमती सारा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीता में दिए गए कर्म के संदेश की प्रेरणा से ही हजारों जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह जयराम विद्यापीठ में सम्पन्न करवाए जाते हैं। विद्यापीठ संस्था कर्म और धर्म का अनुसरण कर रही है। कर्म और धर्म का अनुसरण करते हुए ही विद्यापीठ में श्रीमद भागवत कथा, सामूहिक विवाह, हास्य कवि सम्मेलन, राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि गीता जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाते हैं।
सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर ही मौजूद विश्व विख्यात कथा वाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर ने कहा कि विद्यापीठ में गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा के साथ ही अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यापीठ में संस्कृत की शिक्षा के साथ अनेकों समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। पूरे देश में जयराम संस्थाएं हर तरह की सेवा कर रही हैं। इस अवसर पर कुलवंत सैनी, श्रवण गुप्ता, के. के. कौशिक, खरैती लाल सिंगला, राजेंद्र सिंघल, एस.एन. गुप्ता, डा. सुदेश रावल, अंजू अग्रवाल, मनप्रीत कौर, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, जयपाल शर्मा, टेक सिंह, सौरभ चौधरी, के.सी. रंगा, कृष्ण धमीजा, योगेश्वर जोशी, सुभाष नरूला, विनीत गर्ग, डी.के. गुप्ता, पवन गर्ग, सोम नाथ गौतम, सुशील कंसल, सुनील गर्ग, विनोद शर्मा, हरि सिंह, सतबीर कौशिक व रोहित कौशिक इत्यादि भी मौजूद थे।