बोले जो दल समाज हित की बात करेगा चुनाव में उसी का समर्थन किया जाएगा : प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह
28 जुलाई को राजपूत समाज के मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
करनाल, 13 जुलाई (): सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजनीतिक तौर पर सरकार पर राजपूत समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया गया ।बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने की। जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा हरियाणा में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है,जिसमें राजपूत समाज उसी दल का समर्थन करेगा जो राजपूत समाज के लोगों को टिकट देगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार के समक्ष राजपूत समाज के लोगों ने विभिन्न मांगे रखी लेकिन सरकार ने उन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते समाज के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज कड़ा और बड़ा फैसला लेगा और सीधे तौर पर उसी पार्टी का समर्थन करेगा जो राजनीतिक दल राजपूत समाज के हितों की बात करेगा और ज्यादा से ज्यादा टिकट देकर समाज के लोगों को चुनावी मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा की पिछले दिनो सामाजिक ताने-बाने को भी समाप्त करने का षड्यंत्र रचा गया जिसमें सरकार के लोगों ने कोई सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई जिसके चलते राजपूत समाज के युवा लगातार संघर्ष करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। समय रहते हरियाणा सरकार नहीं चेती तो आगामी चुनाव में भी इससे बुरे परिणाम आ सकते हैं।

बाक्स
बैठक में राजपूत समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह करने का फैसला भी लिया गया। यह सम्मान समारोह 28 जुलाई को महाराणा प्रताप भवन में सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें करनाल जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में 85 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उनके लिए यह सम्मान समारोह रखा गया है। इस अवसर पर डॉक्टर एनपी सिंह, कुलदीप सिंह चौहान नंबरदार ,अजमेर सिंह पंवार, बृजपाल राणा एडवोकेट, गुरदीप बिजना, रामपाल अराईपुरा, तेजपाल बिजना, बिशपाल राणा, भुपसिह राणा,मान सिंह, दीपक केरवाली, प्रदीप पधाना, ओमबीर राणा, प्रमोद राणा उचाना,दीपक राजौंद , गौरव राणा अरडाना सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *