अम्बाला, 10 जुलाई-
सूचना जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें आमजन को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ड्रामा पार्टी एवं भजन पार्टियों के द्वारा दी जा रही हैं। विभागीय भजन मंडली द्वारा चुडय़िाला, चुडियाली, दुबली, खानपुर इत्यादि गांवों में गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यो के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई।
गीतों व भजनों के माध्यम से कलाकारों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल मजदूर कैंटीन, बेटियों के हित में चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, कन्यादान योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, अंत्योदय अन्न योजना, जनऔषधी केन्द्र, आयुष्मान कार्ड़ जैसी कर्इं योजनाओं के बारे में बताया। मेरा पानी मेरी विरासत योजना, विभिन्न पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं का घर बैठे मिल रहा लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामवासियों द्वारा भी गीतों व भजनों के माध्यम दी जा रही जानकारी की सराहना की।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप बराड़ के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश सरकार की साढ़े 9 सालों की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय नियमित, अनुबंधित और सूचीबद्ध पार्टियां गांव-गांव में पहुंचेगी।
इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान अम्बाला जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। जिले में विभागीय, नियमित और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम देगीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों को नागरिकों के समक्ष बताया जा रहा हैं।