हरियाणा में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। आज भी कई जिलों में बारिश के आसार है। वहीं दिन की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई। गुरुवार को भी लोगों ने गर्मी से राहत के सांस ली।
आंकड़ों की दृष्टि से बात करें तो जिला भर में करीब 40 एमएम औसतन बरसात हुई है। अधिकतम तापमान की बात हो तो उसमें भी बढ़िया ढंग से गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक आ पहुंचा है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में अभी ज्यादा गिरावट नहीं दिखाई दी। हां, इतना जरूर है कि बरसात के इस अहसास के साथ खेती किसानी के कार्य में जुटे लोगों को भी राहत मिली है।

बरसात की वजह से व्यवस्थाएं प्रभावित

दूसरी ओर, शहर से लेकर गांव तक में अभी बरसात से जमा होने वाले पानी से परेशानी कम और राहत ज्यादा दिख रही है। कुछ विशेष स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अभी जलजमाव की वजह से ज्यादा परेशानी सामने नहीं आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *