लाला लाजपत राय सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया विख्यात समाजसेवी धर्मपाल गोयल की स्मृति में कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र, 6 जुलाई : अग्रवाल समाज में गोयल परिवार ने धर्म नगरी के लिए शिक्षा, समाज सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किए हैं। लाला लाजपत राय सेवा समिति के तत्वाधान में स्व. धर्मपाल गोयल की आठवीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी विशाल सिंगला ने कहा कि धर्मपाल गोयल एवं उनके छोटे भाई विश्वपाल गोयल टिक्कू ने सदैव समाज सेवा के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने विशेषकर अग्रवाल संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा व जन कल्याण कार्यों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। इस मौके पर गोयल परिवार के परिजनों ने लाला लाजपत राय समिति के सानिध्य में रतगल के सरकारी राजकीय माध्यमिक स्कूल में जरूरत का सामान टेबल, प्रिंटर, कुर्सियां, पंखे आदि देकर सामाजिक योगदान दिया। सिंगला ने कहा कि शिक्षा को प्रोत्साहित करने की समाज निर्माण में इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस कार्य में गोयल परिवार धर्मनगरी में पिछले कई दशकों से योगदान दे रहा है। स्कूल में दिए योगदान के लिए प्राचार्या सुखबीर कौर ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नितिन गोयल, मानिक गोयल, राजेश्वर गोयल, विशेष गर्ग, विशाल सिंगला, राजेश इटंरनैशनल, सुनिल गुप्ता, विनोद गर्ग, एडवोकेट संजय वालिया, आधिराज राणा, नवीन गोयल, राजन जिंदल, तनूज काठपाल, महिंदर पाल गोयल, रघुबीर संधू, बृजमोहन, राजू सहगल इत्यादि मौजूद रहे।
फोटो परिचय : कार्यक्रम के अवसर पर लोग तथा स्कूल को समान प्रदान करते हुए।