क्रिड विभाग की 304 समस्याओं का हुआ समाधान, समाधान शिविरों में प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है समस्याओं का समाधान, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीसी के जरिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
करनाल, 6 जुलाई। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल जिला में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए रोजाना समाधान शिविरों का समाधान किया जा रहा है। इस जिलेे में अब तक समाधान शिविरों के माध्यम से 500 से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। अहम पहलू है कि क्रिड विभाग की तरफ से 304 समस्याओं का समाधान हुआ है।
उपायुक्त उत्तम सिंह गत देर सायं समाधान शिविरों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिला और उप मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं भी इन शिविरों की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारी समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना बरतें।
मुख्य सचिव ने कहा कि समाधान शिविर लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शुरू किए गए हैं। शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के सामने मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र में आय दुरुस्त करने, नाम परिवर्तन, जाति ठीक करवाने, व्यवसाय बदलवाने, परिवार के मुखिया का नाम, नए सदस्य शामिल करने, पेंशन योजनाओं का लाभ लेने, प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त, श्रम कार्ड बनवाने आदि में आ रही दिक्कतों को दूर करना है।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाधान शिविरों में लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रार्थियों द्वारा दी गई दरखास्त का मौके पर ही संज्ञान लेकर समाधान किया जा रहा है। शेष समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दे दिया जाता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि आय से संबंधित मामलों में जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी कर लोगों की दिक्कतों का समाधान किया जाए। इसी प्रकार से पीपीपी में परिवार के सदस्यों को जोडऩे, नाम दुरुस्त करवाने की समस्याओं का भी हर संभव अतिशीघ्र समाधान करें।