खाड़ी देशों में फेमस ऊंट रेस की कमान अब रोबोट के हाथों में दे दी गई है। ऐसे रोबोट बनाए गए हैं, जो ऊंट के ऊपर बैठकर रेस में हिस्सा लेते हैं। सातवीं शताब्दी में शुरू हुई ये रेस, अरब देशों के कल्चर का हिस्सा है। समय के साथ ये कल्चर सैकड़ों मासूमों की मौत की वजह बना।