अंबाला शहर की जनता को राहत दिलाने के लिए राज्यमंत्री असीम गोयल के निर्देशानुसार डायरेक्टर से मिले पार्षद मनीष आनंद मनी
अंबाला। अंबाला शहर नगर निगम वार्ड नंबर तीन के पार्षद मनीष आनंद मनी, भाजपा नेता गुरविंदर मानकपुर, केशव  ने पंचकूला में डायरेक्टर हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी डॉ. यशपाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मनीष आनंद मनी ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में निकाय मंत्री सुभाष सुधा द्वारा कहा गया था कि जिस अंबाला शहर में जिन कालोनियों में 7ए के प्रावधान नहीं लगते उन कालोनियों में खसरा नंबर का कोई भी आवश्यकता नहीं होगी। पार्षद मनीष आनंद मनी ने डायरेक्टर को अवगत कराया कि अंबाला शहर पुरानी आबादी में लगभग 40 से 50 हजार प्रॉपर्टी आईडी ऐसी है जहां पर खसरा नंबर की समस्या आ रही है और एनडीसी पोर्टल पर भी उस एरिया को अनप्रवूड दिखाया जा रहा है। यह सारा वाक्य स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री असीम गोयल के आदेशानुसार निकायमंत्री सुभाष सुधा को अवगत करवाया गया था। जिसमें निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने संज्ञान लेते हुए मामले को हल किए जाने का आश्वासन दिया था। जल्द ही अंबाला शहर पुरानी आबादी के एरिया में कोई खसरा नंबर की आवश्यकता नहीं होगी, जहां 7ए के प्रावधान नही लगते है। जिसके बारे में पार्षद मनीष आनंद मनी ने डायरेक्टर को बताया कि स्वयं नगर निगम द्वारा काटी गई मोटर मार्केट को भी एनडीसी पोर्टल पर अनप्रवूड दिखाया जा रहा है। पार्षद मनीष आनंद मनी ने जिला योजनाकार विभाग ने भी एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पुरानी आबादी हमारा कोई हस्तक्षेत्र नही है और इसमें जिला योजनाकार विभाग की तरफ से कोई अनुमति नहीं बनती। मनीष आनंद मनी ने कहा कि इसको देखते हुए ही अंबाला शहर की जनता को पार्षद मनीष आनंद मनी ने सितंबर 2022 हाउस की बैठक में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास करवाया गया था। जिसको हरियाणा सरकार के पास भेजा जाना था, लेकिन अधिकारियों ने उस पर भी कोई गौर नहीं किया। यदि समय रहते गौर किया होता तो आज अंबाला की जनता को अंबाला शहर एनडीसी की समस्या का सामना ना करना पड़ता। जोकि डायरेक्टर को अवगत करवाया गया कि जो भी कालोनियां अंबाला शहर के नगर निगम की आबादी में आती है यदि नगर निगम के अधिकारी वार्ड पार्षदों से खसरा नंबर या कालोनी की जानकारी मांगते है तो हम इसके लिए भी तैयार है। मनीष आनंद मनी ने कहा कि अंबाला शहर की जनता को पुरानी आबादी में होने वाली समस्या का जल्द हल किए जाने के लिए राज्यमंत्री असीम गोयल का तहदिल से धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *