27, 28 जुलाई और 3 व 4 अगस्त को मतदान केंद्रों पर बीएलओ लगाएंगे विशेष कैंप
कुरुक्षेत्र 3 जुलाई नगराधीश डा. रमन गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य 25 जून से शुरू हो चुका है। इसके अनुसार 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक मतदाता सूचियों से जुड़े, दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आयोग की हिदायत अनुसार मतदाता सूचियों में अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं के नाम शामिल करवाने तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दूर करने हेतु 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त 2024 के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
नगराधीश डा. रमन गुप्ता बुधवार को सीटीएम कार्यालय में विशेष कैंपों के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन विशेष कैंपों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उक्त दिनों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियाँ आम जनता के निरीक्षण हेतु उपलब्ध होंगी। प्राप्त दावे, आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त 2024 को किया जाएगा। आयोग की हिदायत अनुसार मतदाता जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 के साथ सम्बन्धित दस्तावेज तथा फोटोग्राफ आदि लगाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि फार्म नंबर 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित रिहायशी तथा जन्म प्रमाण साथ लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो स्थान छोडकऱ चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है, के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची वर्ष 2024 का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त 2024 को किया जाएगा और यह मतदाता सूची इसी दिन से लागू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नंबर 01744-220507 पर मतदाता सूचियों से संबंधित संपर्क कर सकते है। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, डीआईपीआरओ धमेंद्र कुमार, एआईपीआरओ बलराम शर्मा के अलावा राजनीतिक पार्टियों में इनेलो से प्रेम चंद, बीजेपी से प्रीत पाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।