अम्बाला /शहजादपुर 3 जुलाई-
कृषि विभाग की तरफ से धान की सीधी बिजाई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए शिविरों का आयोजन 25 जून 2024 से शुरू हो गये हैं। इस कड़ी में खण्ड शहजादपुर के गाँव बड़ी बस्सी में कृषि विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नरेश उपमण्डल कृषि अधिकारी, नारायणगढ़ ने किसानों को बताया की भू-जल स्तर का लगातार गिरना सतत् कृषि विकास की प्रक्रिया में बाधक हैं इसलिए धान की सीधी बिजाई तकनीक के माध्यम से न केवल पानी की बचत होगी बल्कि कम लागत के साथ पैदावार भी अच्छी होगी। हरियाणा सरकार धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 4000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के रूप में किसानों को दे रही है। सभी किसान जल्द से जल्द मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें ।
अमित वर्मा विषय विशेषज्ञ (पौधा संरक्षण) ने किसानों को धान की सीधी बिजाई तकनीक के अन्तर्गत बिजाई से लेकर फसल कटाई तक की जाने वाली कृषि पद्धतियों के बारे में प्रशिक्षण दिया व फसल में आने वाले रोगों की समय पर रोकथाम के लिए बीज उपचार करने पर बल दिया।
धर्मवीर सिंह (बी0टी0एम0) ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों जैसे पी0एम0 किसान, फसल अवशेष प्रबंध व जैविक खेती आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सकें व कम लागत के साथ अधिक उत्पादन ले सकें।
बॉक्स:- धान की सीधी बिजाई के आवेदन शुरू हो गये हैं और अभी तक नारायणगढ़ उपमण्डल से 123 किसानों ने 467 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवा लिया हैं। सभी किसान जल्द से जल्द मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें। शिविर के अंत में किसानों कि सभी समस्याओं को सुना व उनका समाधान बताया।