करनाल, 3 जुलाई। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की त्रुटियों को ठीक करने का कार्य करेंगे। इस दौरान मृत मतदाताओं के नाम सूचियों से हटाने, नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को अपने कार्यालय में नीलोखेड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजरों व राजनैतिक दलों के प्रधान/सचिव की बैठक लेने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे बीएलओ एप के माध्यम से करेंगे और आमजन से दावे तथा आपतियाँ प्राप्त करेगें व मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण संबंधी कार्य भी करेंगें। इसके साथ-साथ सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच-पड़ताल करेगें।
उन्होंने कहा कि आयोग की हिदायत अनुसार मतदाता जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू फार्म नं. 6 के साथ सम्बन्धित दस्तावेज तथा फोटोग्राफ आदि लगाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। फार्म नं0 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित रिहायशी तथा जन्म प्रमाण साथ लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो स्थान छोडक़र चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है, के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसी दौरान दिव्यांग व 85 वर्र्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की सूची भी तैयार करेगें। इस कार्य को समय पर पूर्ण करने हेतु उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।