पंचायत अधिकारी घरों के नुकसान का लेंगे जायजा, सभी से संयम बनाए रखने की अपील
गांव केसरी को लेकर एसडीएम अम्बाला कैंट, डीएसपी बराड़ा और डीएसपी कैंट की अध्यक्षता में हुई बैठक
अम्बाला, 3 जुलाई- अम्बाला कैंट के गांव केसरी में नाले के विवाद पर एसडीएम अम्बाला कैंट सतिंद्र सिवाच, डीएसपी बराड़ा सुरेश शर्मा और डीएसपी अम्बाला कैंट रजत गुलिया की अगुवाई में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सभी गांववालों को संयम बनाए रखने की अपील की है।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने बताया कि केसरी में खोदे गए नाले से गांव केसरी के साथ-साथ साहा क्षेत्र का पानी भी जाता है। ऐसे में यह आमजन से जुड़ी हुई समस्या है। इसको ध्यान में रखते हुए इस नाले को एक्सईएन स्तर के अधिकारी की निगरानी में पक्का बनाने का फैसला लिया गया है। ताकि पानी निकासी की समस्या से सभी गांववासियों को निजात मिल सके।
एसडीएम सिवाच ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि जिन घरों में नुकसान पहुंचा है, उनके नुकसान का जायजा पंचायत अधिकारी जाकर लेंगे। जायजा लेने के बाद पंचायत अधिकारी रिपोर्ट बनाएंगे और इसे जल्द से जल्द प्रस्तुत करेंगे।
पानी निकासी सभी की समस्या, संयम से काम ले सभी
एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने कहा कि पानी निकासी सभी गांववासियों की समस्या है। ऐसे में सभी संयम से काम लें। किसी भी सूरत में कानून अपने हाथ में न लें और गांव में आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है। गांव की इस समस्या का जल्द से जल्द सकारात्मक समाधान निकालने के लिए वह दिन-रात प्रयासरत हैं।