भजन पार्टी तथा ड्रामा पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर सरकार के जनहितैषी कार्यो का किया गया बखान।
अम्बाला, 02 जुलाई:-
पक्के मकान बनवाते है हर घर जल पहुचाते है, गरीबों का साथ निभाते हैं, ऐसे है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। छ: हजार किसान के खाते में अब फसल न बिकती घाटे में, किसान के्रडिट कार्ड बनाते है ऐसे है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। यह जानकारी गीतों के माध्यम से भजन पार्टी सदस्यों ने प्रचार अभियान के दौरान गांव सौंतली, मोखा माजरा, जलबेड़ा, भानोखेड़ी में दी गई। बता दें कि सूचना जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की तरफ से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान शुरू किया गया है। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान अम्बाला जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। इस जिले में विभागीय, नियमित और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम देगीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों को नागरिकों के समक्ष बताया जा रहा हैं।
गांव मौखा माजरा में आयोजित कार्यक्रम में लव कुमार एण्ड पार्टी ने, गांव सौंतली में भजन पार्टी लीडर राजकरण एण्ड पार्टी ने, गांव जलबेड़ा में सुखविन्द्र सिंह एण्ड पार्टी ने प्रचार के दौरान गीतों भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। भजन पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से ग्रामवासियों को जहां सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी मिली, वहीं गीतों, भजनों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी हुआ। इसी प्रकार गांव बोह में प्राईवेट ड्रामा पार्टी द्वारा लघु नाटिका के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, दयालु योजना, महाग्राम योजना तथा हैप्पी कार्ड योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
लव कुमार एण्ड पार्टी ने प्रचार के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 1 लाख 80 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को 2 किलोवाट तक 60 हजार तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 50 हजार रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसी प्रकार 1.80 लाख से 3 लाख रूपये तक वार्षिक आय के लाभार्थीयों को 2 किलोवाट तक 60 हजार रूपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा, 20 हजार रूपये तक की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ पहले आओं-पहले पाओं के आधार पर मिलेगा। कार्यक्रम में बताया गया कि हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड योजना शुरू की गई है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) की शुरूआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई थी। एक लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार इस योजना में पात्र हैं। वें हरियाणा रोडवेज में 1 हजार किलोमीटर प्रति वर्ष तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। योजना के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड बनाए जाते है, जिसे रोडवेज बस में दिखाकर मुफ्त सफर किया जा सकता है। इसी प्रकार सरकार की अन्य स्कीमों की भी जानकारी गीतों के माध्यम से दी गई।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप बराड़ के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश सरकार की साढ़े 9 सालों की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए विभागीय नियमित, अनुबंधित और सूचीबद्ध पार्टियां गांव-गांव में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं पर नई धुनों के साथ विकास गीत एवं रूचिकर ड्रामा इत्यादि तैयार करवाए गए हैं जिनका कथानक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के ऊपर है।