करनाल, 2 जुलाई। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा ई-ट्रेडिंग को लेकर सरंपचों के पक्ष में लिए गए फैसले का भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने स्वागत किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नीलोखेड़ी हल्के के पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार सरंपचों के हक में है। उन्होंने कहा कि अब ई-ट्रेडिंग के बिना सरपंच 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित हुए राज्यस्तरीय सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैणी ने प्रदेशवासियों के लिए काफी घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा ई-ट्रेडिंग को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। जिससे संरपचों में भी खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बताया कि पहले ई-ट्रेडिंग को लेकर सरपंच सिर्फ 5 लाख रुपए तक के ही विकास कार्य करवा सकते थे। लेकिन अब सरकार द्वारा इसे 21 लाख रूपए तक कर दिया गया है। पूर्व विधायक कबीरपंथी ने कहा कि अब सरपंच बिना ई टेंडरिंग के 21 लाख रुपए तक का विकास कार्य करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए अब सरपंच जो भी एस्टीमेट बनाकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे, वह बहुत जल्दी पूरा होगा। पूर्व विधायक कबीरपंथी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैणी ने सरंपचों के लिए भत्ते की भी घोषणा की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक कबीरपंथी ने ई-ट्रेडिंग को लेकर लिए गए फैसले का किया स्वागत