मुंबई: प्रभास की फिल्म कल्कि पर लगातार पैसों की बरसात हो रही है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 67.1 करोड़ रुप का कलेक्शन किया है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बता दें कि प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन भी खूब नोट लूटे। 67.1 करोड़ रुपए का तीसरे दिन का शुरुआत कलेक्शन है।

भारतीय बॉक्स आफिस पर कमाए 220 करोड़
पहले दिन ग्लोबल बॉक्स आफिस पर रचा इतिहास
पहले दिन किया था इतने रुपए का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन 96.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। दूसरे दिन फिल्म ने मात्र 54 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। ऐसे में फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स आफिस पर 220 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि फिलहाल यह फिल्म की कलेक्शन के शुरूआती आंकड़ें हैं, ‘कल्कि 2898 एडी’ का असली कलेक्शन आना अभी बाकी है।

वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने केवल तीन दिन में दुनियाभर में 298.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास ने भैरवा, दीपिका ने SUM-80, अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा और कमल हासन ने सुप्रीम यस्किन का रोल प्ले किया है। वहीं इस फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने फिल्म में (रॉक्सी) का रोल प्ले किया है। विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान, फरिया अब्दुल्लाह और अन्य एक्टर्स भी इस फिल्म में कैमियो २ि रोल में हैं।

तेलुगु में सबसे कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सबसे ज्यादा तेलुगु में 126.9 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि हिंदी में 72.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पहले दिन ग्लोबल बॉक्स आफिस पर 191 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआआर’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म बन गई है। ‘आरआरआर’ अभी भी 223 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है, इसके बाद ‘बाहुबली 2’ है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *