-नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया तरंग मेले का उदघाटन।

अम्बाला, 29 जून-  नाबार्ड द्वारा 28 से 30 जून, 2024 तक  तीन दिवसीय तरंग मेले का आयोजन पंचायत भवन अम्बाला शहर में किया जा रहा है। इस मेले का उदघाटन नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया। इस समारोह में नाबार्ड महाप्रबंधक श्रीमती माया देवी भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने कहा कि तरंग मेले का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) एवं उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देते हुए उन्हें सशक्त एवं समृद्धि की ओर ले कर जाना है। इस मेले में 6 प्रदेशों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश के शिमला व चंबा के दूर दराज क्षेत्र पांगी के हेज़लनट और मेवे, जम्मू कश्मीर के पश्मीना स्टाल, पहोवा का शुद्ध देसी घी और गुड, मिलेट के बिस्कुट जैसे विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मेले में ज्यादा खरीद करने वाले ग्राहक को लक्की ड्रा में उपहार दिए जायेंगे। इससे पूर्व तरंग मेला में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक, श्रीमती निवेदिता तिवारी ने एफपीओ द्वारा अपने उत्पादों के लगाए गये स्टॉल का अवलोकन किया और सदस्यों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड की यह पहल, एफपीओ के सदस्यों को संभावित खरीदारों और भागीदारों के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान करेगी। विचारों का आदान-प्रदान करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विशेषज्ञों, संभावित निवेशकों और साथी प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के लिए एफपीओ और एसएचजी के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। किसानों के लिए ग्राहकों के रूझान, कृषि की नवीनतम तकनीकों को जानने, समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने किसानों को अपने उत्पादों को ओएनडीसी जैसे प्लेटफॉम्र्स पर रजिस्टर करवाकर ऑनलाईन मार्किटिंग और सेल का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने के लिए कहा।

नाबार्ड की महाप्रबंधक माया देवी ने किसानों को एफपीओ योजना का लाभ लेने और अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड के डीडीएम पुष्पेन्द्र कुमार व रितु वर्मा ने कहा कि इस मेले का किसानों को लाभ मिलेगा तथा वे किसानों को बडे ग्राहकों से जोडने का प्रयास करेंगे।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर निलेश ने कहा कि ग्रामीण बैंक किसानों की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। किसान सरकार एवं बैंक की स्कीमों का लाभ उठाएं और अपनी आय में वृद्धि करें। इस अवसर पर एलडीएम पुनीत कुमार ने कहा कि 35 बैंको की 315 शाखाएं हैं, जिनके द्वारा किसानों को कृषि कार्ड, कृषि उपकरण खरीदने, मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजैक्ट बनाएं जिनके लिए बैंक लोन स्वीकृत कर सकें। उन्होंने कहा कि फाईनैंसियल लिटरेसी कैंप में किसान जानकारी प्राप्त कर खेती के साथ जुडे हुए अन्य व्यवसाय करने में रूचि दिखाए जिससे कि उनकी आय बढ़ सके।

इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से आए अधिकारी राजेश ने हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती, सॉयल हैल्थ कार्ड, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की सीधी बिजाई सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में नाबार्ड महाप्रबंधक, केएस माया देवी, डीजीएम मानवप्रीत सिंह, एलडीएम अम्बाला, पंचकुला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह मेला नाबार्ड द्वारा ओएनडीसी एवं एसएफएसी के सहयोग से करवाया जा रहा है।

बॉक्स:- मीडिया से बातचीत में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी ने कहा कि नाबार्ड द्वारा सीमांत एवं छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए एफपीओ की स्थापना की जा रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए अम्बाला में तरंग मेले का आयोजन किया गया है जिससे कि एक ही प्लेटफार्म पर किसानों से जुड़े एफपीओ द्वारा तैयार उत्पाद को देखने एवं बिक्री करने का अवसर मिल सके तथा लोग भी यहां आकर उनके उत्पाद खरीद सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 124 एफपीओ हैं जिनसे लगभग 48 हजार किसान जुडे हुए हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में लोगों का रूझान प्राकृतिक एवं ओर्गेनिक खेती की ओर बढ रहा है और इससे तैयार उत्पादों को खरीदने में बहुत से लोग रूचि भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तरंग मेले के द्वारा एफपीओ से जुडे किसानों को यह भी पता लगेगा कि बाजार में क्या डिमांड है और उन्हे अनुभव भी प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *