जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के 4 आरोपियों को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। थाना बाबैन की टीम ने ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर का सामान चोरी के आरोप में नीरज उर्फ़ गोदू पुत्र चिरंजीलाल वासी नाहर जिला रेवाड़ी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी मामडिया जिला रेवाड़ी, नरवीर पुत्र रतिराम वासी झाल जिला रेवाड़ी व निरंजन पुत्र इंद्र सिंह वासी रेवाना जिला अलवर राजस्थान को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसडीओ बिजली विभाग मथाना कुरुक्षेत्र कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 6 जनवरी की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा खेत मालिक जय भगवान पुत्र रामपाल व कृष्णलाल पुत्र कालू राम वासीयान महुवाखेरी जिला कुरुक्षेत्र के खेतों से 16 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। दिनांक 10/11 जनवरी की रात्रि को नामपता नामालूम चोरों द्वारा खेत मालिक रणधीर सिंह पुत्र बरखा राम, विकास कुमार पुत्र कुलदीप सिंह व रमेश कुमार पुत्र राम सिंह, सुरजा राम पुत्र माना राम तथा रणधीर सिंह पुत्र खैराती राम वासीयान ततका जिला कुरुक्षेत्र के खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। जिस बारे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौका पर जाकर चोरी हुए ट्रांसफार्मरों के सामान का आंकलन किया। प्राप्त शिकायतों पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच की गई।
दिनांक 28 जून को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक लछमन सिंह की टीम ने ट्रांसफार्मर व सामान चोरी करने के आरोपी नीरज उर्फ़ गोदू पुत्र चिरंजीलाल वासी नाहर जिला रेवाड़ी, हरदीप पुत्र प्रभात वासी मामडिया जिला रेवाड़ी, नरवीर पुत्र रतिराम वासी झाल जिला रेवाड़ी व निरंजन पुत्र इंद्र सिंह वासी रेवाना जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में शामिल तफतीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।