जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को शामिल तफ्तीश किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप मे हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी वासी हरगोविंद सिंह साहिब जिला गुरदासपुर पंजाब को मामले में शामिल तफ्तीश करके 1 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में दीपक मैहला पुत्र धर्मेन्द्र मैहला वासी जडौला जिला कैथल ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी से मुलाकात की थी । विदेश जाने के लिए उसके और आरोपी के बीच 18 लाख रुपये में इकरारनामा हुआ था । जिसमे आधी रकम पहले तथा आधी रकम जाने के बाद देने की बात तय हई थी। इसके बाद उसने आरोपी के खाते में 27 जनवरी 2023 को 6 लाख 30 हज़ार रुपये जमा कराए थे। इसके बाद आरोपी ने ना तो उनका वीजा लगवाया और ना ही उनके पैसे वापस किये। पैसे वापस मांगने पर आरोपी धमकी देते हैं । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राम प्रकाश को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।
दिनांक 24 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक शरनजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह व मुख्य सिपाही कृष्ण शर्मा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी हरगोविंद सिंह साहिब वासी जिला गुरदासपुर पंजाब को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 1 लाख रुपये बरामद किये गये। आरोपी की माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।