रिलायंस जियो ने महंगा किया मोबाइल टैरिफ, लॉन्च किए नए प्लान, 3 जुलाई से होगा लागू
रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने हुए नया टैरिफ प्लान पेश किया है. जियो का नया टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होगा. रिलायंस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. साथ ही 2जीबी डेटा या उससे अधिक डेटा वाले प्लान प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा.
महंगा हुआ मंथली प्लान
नए टैरिफ प्लान के मुताबिक पहले जिस 28 दिनों के वैलिडिटी वाले मंथली प्लान के लिए 155 रुपये देने पड़ रहे था अब 189 रुपये देने होंगे और इस प्लान पर 2 जीबी डेटा मिलेगा. 28 दिनों के वैलिडिटी वाले 209 रुपये प्लान के लिए 249 रुपये देने गोंगे जिसपर 1 जीडी डेटा मिलेगा. 239 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 2.5 जीबी डेटा प्रति दिन के साथ 349 रुपये का भुगतान करना होगा. 28 दिनों वाले 349 रुपये के प्लान जिसपर 2.5 जीबी प्रति दिन डेटा मिल रहा था उसके लिए 399 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये का भुगतान करना होगा जिसपर 3 जीबी डेटा मिलेगा : रिलायंस जियो ने महंगा किया मोबाइल टैरिफ, लॉन्च किए नए प्लान, 3 जुलाई से होगा लागू
क्या बोले आकाश अंबानी!
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम एंबानी ने कहा, नए प्लान को लागू किया जाना 5जी और एआई में निवेश के जरिए इनोवेशन को आगे बढ़ाने और सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया जाने वाले कदम है. उन्होंने कहा कि, सर्वव्यापी, हाई-क्वालिटी और अफोर्डेबल इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है. आकाश अंबानी ने कहा, जियो देश और कस्टमर्स को आगे रखते हुए भारत में निवेश को जारी रखेगा.
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ
रिलायंस जियो के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद अब माना जा रहा है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती है. दरअसल पिछली बार दिसंबर 2021 में इन कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाया था. उसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम खऱीदते हुए 5जी सर्विसेज को लॉन्च किया जिसमें कंपनियों को भारी निवेश करना पड़ा है. चुनावों के खत्म होने का कंपनियों को इंतजार था जिसके बाद जियो ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया है.