अम्बाला 28, जून- हरियाण सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस पर जिलास्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को डीसी कोर्ट रूम अंबाला शहर मे समाधान शिविर लगाया गया। एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए, वहा आए लोगों की समस्याओं को सुना और ज्यादातर समस्याओं का शिविर मे बैठे विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवाया।
एडीसी अपराजिता ने बताया कि सामाधान शिविर मे लोग अपनी समस्या लेकर निरंतर आ रहे है और उनकी समस्या को सुनकर उन पर शीघ्रता से कार्रवाई कर उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 जून को जिला मे कुल 59 शिकायतें आई जिनमें से 49 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं जिलास्तर पर 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 8 का तत्काल समाधान किया गया और बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभागों को भेज कर उनका शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त पुनीत, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएसपी रमेश कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।