करनाल, 28 जून। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ऐसे ही शिविर नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इन शिविरों में 17 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
करनाल में आयोजित शिविर में नौ मामले निपटाये गए। घरौंडा की सुनीता, करनाल की सुनीता रानी की परिवार पहचान पत्र में आय संशोधित की गई। इसी प्रकार इंद्री के सोमप्रकाश की परिवार के मुखिया के नाम में संशोधन किया गया। नीलोखेड़ी के विनोद कुमार, घरौंडा के अमित कुमार, करनाल के मदन लाल की भी पीपीपी में दिखाई गई आय में संशोधन किया गया। कुंजपुरा की पूजा के पते और करनाल की संतोष जैन की प्रॉपर्टी आई डी संबंधी शिकायत का समाधान किया गया। करनाल के रंजीत सिंह की आयुष्मान कार्ड संबंधी समस्या का समाधान किया गया।
इसी प्रकार इन्द्री में एक, असंध में एक और घरौंडा में छह शिकायतें संबंधित एसडीएम द्वारा निपटाई गईं। करनाल में पांच शिकायतें रद्द कर दी गईं। परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
जिला सचिवालय में आयोजित शिविर में आज अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, डीएसपी नायब सिंह, सीटीएम शुभम, उप सिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।