करनाल, 28 जून। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। समाधान शिविर में करनाल के हरसिंहपुरा की रहने वाली सुनीता परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा होने की समस्या को लेकर शिविर में पहुंची। उन्होंने बताया कि काफी समय से उनके परिवार पहचान पत्र मेंं पारिवारिक आय अधिक दिखा रहा था जिस कारण उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। प्रशासन ने उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए समस्या को हल कर दिया तथा मौके पर ही उनकी फैमिली आईडी में फैमिली इनकम ठीक कर दी और साथ के साथ ही बीपीएल कार्ड मौके पर ही बनाकर दे दिए। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी व प्रशासन का धन्यवाद किया।
इसी प्रकार करनाल के हरसिंहपुरा की ही रहने वाली पूनम परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा होने की समस्या को लेकर शिविर में पहुंची। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र मेंं पारिवारिक आय अधिक होने के कारण उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। समाधान शिविर में आने पर प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए समस्या को हल कर दिया तथा मौके पर ही उनकी फैमिली आईडी में फैमिली इनकम ठीक कर दी और साथ के साथ ही बीपीएल कार्ड मौके पर ही बना दिया गया। बीपीएल कार्ड बनने पर उन्होंने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले समाधान शिविरों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। जिस कारण आमजन में समाधान शिविरों के प्रति रुझान बढऩे लगा है। प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के आदेशों की अनुपालना कर रहे हैं। समाधान शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।