कुरुक्षेत्र, 28 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एलएलएम, एमए मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन में दाखिले के लिए शुक्रवार को आयोजित प्रवेश परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के ब्लॉक एक व दो में एलएलएम के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 320 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं केयू आर्ट्स फैकल्टी में आयोजित दूसरे केंद्र में 112 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि विधि संस्थान में आयोजित एमए मनोविज्ञान में दाखिले के लिए 220 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया तथा आर्ट्स फैकल्टी में आयोजित एमए लोक प्रशासन के लिए 90 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि 29 जून को मास्टर ऑफ सोशल वर्क की 50 सीटों के लिए प्रातः 10 बजे, एमए अंग्रेजी की 120 सीटों के लिए दोपहर 12 बजे तथा एमए अर्थशास्त्र की 80 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 30 जून को एमबीए एसएफएस व बजटिड की परीक्षा प्रातः 10 बजे, बीएड स्पेशल एजुकेशन (वीआई) की परीक्षा दोपहर 12 बजे, एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।