पिहोवा 28 जून – राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा के प्रिंसीपल जगमोहन ने बताया कि राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा में 5 जुलाई को एक कैम्पस इंटरव्यू अथवा जॉब मेले का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब मेले में सैनसन्ज़ पेपर इंडस्ट्री बाखली, गोदरेज इंडस्ट्रीज मोहाली, क्रिस्वियनपिएफर यमुनानगर इसजेक इंडस्ट्री विनसम टैक्सटाईल्स बद्दी आदि बड़ी कंपनियां छात्र-छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आएंगे।
प्रधानाचार्य जगमोहन ने बताया कि यह सभी कंपनियां फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रिीशियन, वायरमैन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, कोपा, सिविंग टैक्रोलोजी, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग व्यवसाय के छात्रों की प्लेसमेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जॉब मेले में सभी पुराने पास आऊट व अभी फाइनल ईयर स्टूडेंट भाग ले सकेंगे। सभी छात्र 5 जुलाई को सुबह 9.30 बजे निर्धारित समयानुसार संस्थान में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि उनके विभिन्न कम्पनियों के इंटरव्यू एक ही जगह पर करवाए जा सकें।