अम्बाला 27, जून-
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित 1 जून से 30 जून तक बच्चों के हुनर को तराशने के लिए टाबर उत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है जिसके कर्णधार कार्यक्रम के अधिकारी हृदय कौशल ने विशेष रूप से चंडीगढ़ से अंबाला पहुंचकर बच्चों की कलाकृतियों का निरीक्षण किया व कार्यक्रम के पीछे अपनी सोच को उजागर करते हुए बताया कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को पूर्ण विकसित करके उनमें कलात्मक गुण की उत्पत्ति करना ही इस टाबर उत्सव का लक्ष्य है। हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस टावर उत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की यह प्रयोग अपने आप में मिसाल बनता जा रहा है 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र कला महाविद्यालय तक का सफर तय कर अपने हुनर को कला के क्षेत्र में स्थापित होने में सक्षम हुए हैं अंबाला कैंट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे टाबर उत्सव के प्रतिभावान छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां जैसे अभी बोल उठेगी इस तरह की अनेकों कलाकृतियां शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपनी ओर खींच रही है जैसा कि बच्चे की कला दिखा रही है कि बच्चों की कला दिख रही है कि हरियाणवी संस्कृति अपने आप में संसार में एक अपनी पहचान बना रही है और संसार के नक्शे पर हरियाणा अपनी एक छाप भी बनाएगा प्रशिक्षक के रूप में प्रसिद्ध मूर्तिकार चित्रकार अमित कुमार व मनीषा ने इन बच्चों को कला के गुणों से रूबरू करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के होनहार छात्र टाइल कार्विंग में दक्षता हासिल कर रहे हैं। यह सब उनके मनोयोग का परिणाम है जो वह निरंतर तत्परता से अपनी कला साधना में लगे रहते हैं स्कूल के प्रतिभावान छात्र कला की बारीकियां को समझ कर उन्हें मूर्त रूप देने में आज सक्षम है टाबर उत्सव की कोऑर्डिनेटर ने बताया कि राजकीय विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों में बेशुमार हुनर छुपा रहता है बस उन्हें तराशने की जरूरत है और इस टाबर उत्सव में यह काम अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। इस कैंप में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को शहर के अनेकगणमान्य व्यक्ति देखकर उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ से पहुंची निरीक्षण टीम का विद्यालय के प्राचार्य धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह टाबर उत्सव निश्चित रूप से बालकों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा ऐसा मेरा विश्वास है। इस मौके पर क प्राचार्य रेखा अरविंद प्रशिक्षक अमित कुमार मनीषा व कई अधिकारी मौजूद रहे।