जनवरी, 2004 में सीधे डी.एस.पी. के पद पर चयनित होकर हुए थे नियुक्त
चंडीगढ़- 32 महीने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) के तौर पर तैनात रहने के बाद जश्नदीप सिंह रंधावा, आईपीएस का तबादला कर उन्हें कुरुक्षेत्र जिले का एस.पी. तैनात किया गया है. बहरहाल, रंधावा के स्थान पर कुरुक्षेत्र जिले के निवर्तमान एसपी सुरिंदर सिंह भौरिया को अम्बाला जिले का नया पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है.
बीती रात हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये जिसमें प्रदेश में 23 आई.पी.एस. एवं 27 एच.पी.एस. अधिकारियों के ताज़ा तैनाती-तबादले किये गये जिसमें अम्बाला जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला भी शामिल है.
शहर निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट हेमंत कुमार ने आधिकारिक जानकारी एकत्रित कर बताया कि जशनदीप सिंह रंधावा ने 25 अक्तूबर, 2021 को अम्बाला एस.पी. के तौर पर कार्यभार संभाला था. उससे पूर्व वह झज्जर, करनाल, रोहतक और सोनीपत जिलों के एसपी भी रह चुके थे. दिसम्बर, 2015 में रंधावा अम्बाला में बतौर डीसीपी (डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस- अर्बन) भी तैनात रहे थे जब अंबाला-पंचकूला जिलों में संयुक्त पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था होती थी हालांकि तब रंधावा का अंबाला में कार्यकाल करीब तीन माह ही रहा था.
हेमंत ने बताया कि अक्टूबर, 2016 में अम्बाला जिले को अम्बाला-पंचकुला संयुक्त पुलिस कमिशनेट से बाहर कर दिया गया था और अम्बाला में पुलिस की परंपरागत एसपी व्यवस्था पुन: लागू कर दी गई थी और पुनः बहाल एसपी व्यवस्था में सर्वप्रथम 2011 बैच के आईपीएस अभिषेक जोरवाल को अंबाला का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया था. तब से लेकर आज तक अम्बाला एस.पी. के तौर पर तैनात आईपीएस अधिकारियों में सबसे लम्बा कार्यकाल (हालांकि दो चरणों में ) कुल 36 महीने जोरवाल का ही रहा है हालांकि निरंतर करीब पौने तीन वर्ष के तौर पर लम्बा कार्यकाल रंधावा का ही रहा है.
बहरहाल, अम्बाला जिले के नए एस.पी. के तौर पर तैनात सुरिंदर सिंह भौरिया के सम्बन्ध में हेमंत ने बताया कि वह आज से तीन वर्ष पूर्व जुलाई, 2021 में हरियाणा पुलिस सेवा (एच.पी.एस.) से प्रोमोट
होकर आई.पी.एस. बने थे. वह आज से साढ़े 20 वर्ष पूर्व जनवरी,2004 में एच.पी.एस. में चयनित होकर सीधे डी.एस.पी. पद पर नियुक्त हुए थे. आईपीएस में प्रमोशन से पूर्व एच.पी.एस. में 10 वर्ष पूर्ण करने के बाद उन्हें एडिशनल एसपी के पद पर भी पदांकित किया गया था. रोचक बात यह है कि आईपीएस से प्रमोट होने से पहले ही भौरिया सी.एम. सिटी करनाल में करीब अढ़ाई वर्ष बतौर एस.पी. तैनात रहे थे. जुलाई, 2022 से बीते कल तक वह कुरुक्षेत्र जिले के पुलिस अधीक्षक रहे.
बहरहाल, जुलाई, 2021 में भौरिया के साथ नौ अन्य एच.पी.एस. अधिकारी – दीपक सहारन, कमल दीप गोयल, विजय प्रताप, , भूपिंदर सिंह, सुमित कुमार, राजेश कालिया, राज कुमार, विनोद कुमार और राजीव देसवाल भी प्रोमोट हुए थे. बीते कल ही दीपक सहारन को एस.पी. हिसार जबकि विजय प्रताप को एस.पी. नूह तैनात किया गया है जबकि सुमित कुमार पहले से ही एस.पी. जींद एवं राजेश कालिया एस.पी. रेलवे के पद पर तैनात हैं. हेमंत ने बताया की रोचक बात यह है अम्बाला के नए पुलिस अधीक्षक सहित उपरोक्त सभी 10 एच.पी.एस. अधिकारियों की आईपीएस में प्रोमोट हुए बेशक अगले माह तीन वर्ष का समय हो जाएगा परन्तु उनमें से किसी को भी आज तक आई.पी.एस. का बैच वर्ष आबंटित नहीं किया गया है.