करनाल, 27 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए कानूनी अधिकारों व व्यवसाय स्थापित करने को लेकर वीरवार को डॉ मंगलसेन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सूक्ष्म एवं लघु उद्योग केन्द्र करनाल के सहायक निदेशक मुकेश वर्मा, डब्लू सीडी से पीपीओ सविता राणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट सविता सैनी, डीएमसी (हब) ज्योति चौहान, डीसीओ (पोषण), अंजू बूरा, पीएमएमवीवाई की सहायक मीनाक्षी शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार तथा विभिन्न प्रकार के व्यवसायों से जुड़ने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यवसाय पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
इस मौके पर महिला सशक्तिकरण केंद्र की समन्वयक ज्योति ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग करनाल की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजबाला मोर के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन करवाया गया है, जिसका उद्देश्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत भारत सरकार व हरियाणा सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र में सशक्त बनाना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहयोग दे सकें। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर जारी रखा जाएगा। इस मौके पर पोषण अभियान की जिला समन्वयक अंजू बूरा ने पोषण अभियान, बाल संरक्षण इकाई की प्रतिनिधि गुरमीत ने पॉक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर सीडीपीओ इंद्री मीना रत्न, सीडीपीओ घरौंडा संतोष कुमारी, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।