करनाल, 27 जून। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां लघु सचिवालय के  सभागार में समाधान शिविर का आयोजन उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ऐसे ही शिविर नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इन शिविरों में 20 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। अधिकारियों ने सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतें सुन उनका उचित समाधान किया।

करनाल में आयोजित शिविर में चार मामले निपटाए गए। शिविर में यहां के सत्यवान के पीपीपी में मोबाइल नंबर संशोधन, उर्मिला की आमदन को संशोधित किया गया। इन्द्री ब्लॉक के राजेश कुमार कंबोज ने शिकायत की कि परिवार पहचान पत्र में उन्हें सरकारी कर्मचारी दिखाया गया है, जबकि वे प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। करनाल ब्लॉक की मुन्नी देवी ने बुढ़ापा पेंशन न बनने की शिकायत की। दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें बताया गया कि अभी वे 60 साल की नहीं हुई हैं। जैसे ही उम्र के छह दशक पूरे करेंगी, पेंशन बना दी जाएगी।

इसी प्रकार नीलोखेड़ी में क्रीड से संबंधित एक, इन्द्री में दो, असंध में तीन शिकायतें और घरौंडा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित दस शिकायते संबंधित एसडीएम द्वारा निपटाई गई। करनाल में एक शिकायत रद्द कर दी गई। परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

जिला सचिवालय में आयोजित शिविर में आज अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी,  नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, डीएसपी नायब सिंह, सीटीएम शुभम, डीडीपीओ कृष्ण लाल, उप सिविल सर्जन डॉ नीलम वर्मा, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *