सिंचाई, नगर निगम, एचएसवीपी, पब्लिक हैल्थ के अधिकारी साथ रहे मौजूद
डीसी डॉ. शालीन ने बरसात से पहले अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश
अम्बाला, 27 जून – अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं अम्बाला शहर के 40 से ज्यादा स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को नालों व ड्रेन की सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बरसात से पहले बाढ़ से बचाव की तैयारियों को मिशन मोड में पूरा करने के आदेश दिए। इस मौके पर भाजपा नेता रितेश गोयल, अम्बाला शहर के एसडीएम दर्शन कुमार, सिंचाई विभाग, पब्लिक हैल्थ विभाग, एचएसवीपी, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी डॉ. शालीन ने आर्य समाज मंदिर से शहर का दौरा शुरू किया। उन्होंने यहां नालों की सफाई के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने इंद्रपुरी कॉलोनी में रेलवे लाईन के नीचे से निकलने वाले नाले को तत्काल खोलने के आदेश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां शहर में नालों से कचरा निकाला जा रहा है, उसे तत्काल ट्रैक्टर-ट्रालियों से उठवाया जाए, अन्यथा वह कचरा बरसात के मौसम में वापिस उन्हीं नालियों व नालों में बह जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर के अंदर व शंभू बॉर्डर के नजदीक, एनएच-44 के साथ लगते व 152 डी के नजदीक पब्लिक हैल्थ के नालों का भी दौरा किया। उन्होंने जेसीबी लगाकर उनकी सफाई करने के निर्देश दिए।
नहरों के फ्लो में न आए कोई रूकावट
डीसी डॉ. शालीन ने सिंचाई विभाग की नहरों व नालों का भी दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां-जहां नहरों व नालों के फ्लो की समस्या है, उसे तत्काल ठीक किया जाए। कहीं भी नहर के फ्लो में कोई रूकावट न आए। सिंचाई विभाग नहरों की सफाई करवाए। उन्होंने नग्गल के पास नाले का भी दौरा किया। इसके साथ-साथ पुलिस लाईन की ओर आने वाले नाले पर तत्काल जेसीबी लगाकर सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मनमोहन नगर के पास नाले की सफाई के कार्य की सराहना भी की। वहां जेसीबी व सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाले की सफाई की जा रही थी।
इन स्थानों का किया दौरा
आर्य नगर मंदिर, नदी मोहल्ला, नया बांस कालोनी, सरकुलर रोड़, इन्द्रपुरी कालोनी, इन्द्रपुरी मोटर पम्पिंग स्टेशन, न्यू इंद्रपुरी, भगवान महावीर जैन चौक, पुरानी घास मंडी, बनूड़ी नाका, 152 डी के पास घग्गर प्वाएंट, अम्बाला ड्रेन का लास्ट प्वाएंट, शंभु बोर्ड घग्गर पुल, मानकपुर रोड के पास, बनूडी नाके के सामने, मनमोहन नगर, मोटर मार्किट काला पुल, प्रताप नगर रेलवे फाटक बलदेवनगर के पास, शिव बाग बलदेवनगर, कबीर नगर पुलिया, मथुरा इनकलेव, इंको पुलिया चौक, नाला इंको टू लक्ष्मीनगर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक, जंडली शमशान घाट के पास नाला, वाटिका सैक्टर 23, मानव चौक के पास, नसीरपुर, गणेश विहार नजदीक दयानंद पब्लिक स्कूल, नग्गल के पास गंदा नाला इत्यादि।
फोटो नम्बर – 1 से 10