करनाल, 27 जून। जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल के निर्देशन तथा जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा की अगुवाई में राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन में वीरवार को बुनियाद काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से बुनियाद के लिए सिलेक्टेड बच्चों को बुलाया गया था। जिला के अलग-अलग ब्लॉक से मिशन बुनियाद की लेवल 3 परीक्षा को पार करके काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक सरकारी स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। इस कार्यक्रम में 140 से अधिक विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अपना दाखिला करवाया।
मिशन बुनियाद कार्यक्रम के प्रांतीय कम्युनिटी इंचार्ज कपिल भारद्वाज ने बताया कि यह काउंसलिंग प्रोग्राम समस्त हरियाणा में जिला स्तर पर चले हुए हैं, जिन में सभी बच्चों की काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके दाखिला दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मिशन बुनियाद की कक्षाएं 5 जुलाई से शुरू करना संभावित है। कार्यक्रम में आए हुए सभी बच्चों में अपनी कक्षाओं को लेकर उत्साह देखने को मिला।