तरावड़ी, 23 जून ।
शहर के ऐतिहासिक शीशगंज गुरूद्वारे में हुई सिख समुदाय के लोगों की प्रदेशस्तरीय महापंचायत में कई फैसले लिए गए। हरियाणा प्रदेश में अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग को लेकर फिर से मामला गरमाया है। महापंचायत में सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कई ऐलान कर दिए। इस महापंचायत का नेतृत्व गांव सौंकड़ा के सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी ने किया। जिसमें प्रदेशभर से सिख समुदाय से जुड़े गणमान्य लोग पहुंचे। इस दौरान हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी द्वारा वैद्यानिक जिम्मेदारियों को निभाने में पूर्णतया असफल रहने के कारण चिंता एवं रोष जाहिर किया गया। बैठक के दौरान सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी ने बताया कि तरावड़ी के ऐतिहासिक नौंवी पातशाही शीशगंज गुरूद्वारे में हुई महापंचायत में फैसला लिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर सिखो द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय कमेटी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैणी से मुलाकात करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैणी से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्दी चुनाव करवाएं जाने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि एडहॉक कमेटी बनाई तो संगत मंजूर नही करेगी। सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी ने कहा कि सिख समाज अब एडहॉक कमेटी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। हरियाणा सरकार को चुनाव करवाना होगा, ताकि सिख समाज अपना प्रतिनिधि चुन सके और वही प्रतिनिधि गुरुद्वारों की सेवा संभाले। महापंचायत में इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय से जुड़े नेता और प्रतिनिधियों द्वारा आगे की रणनीति तय की गई। सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि 14 अगस्त 2024 से पहले चुनाव नही करवाए गए तो 15 अगस्त को काला दिवस मनाया जाऐगा। यही नही सिख समुदाय से जुड़े लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह भी पकड़ेंगे और हरियाणा प्रदेशभर में आंदोलन को तेज किया जाऐगा। बैठक के दौरान दीदार सिंह नलवी, गुरमीत सिंह सीवन, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र, जोगिंद्र सिंह झीड़ा, बलजीत सिंह निसिंग, एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नू, एडवोकेट गुरतेज सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया। उन्होंने सिख समुदाय से ओर ज्यादा एकजुटता से मजबूती बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के लिए सिख समुदाय लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। भूपेंद्र सिंह लाडी ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने इसके उलट एडहॉक कमेटी बना दी और इस कमेटी को 18 महीने तक चलाया। उनके अनुसार इस कमेटी ने 18 महीने तक भ्रष्टाचार किया, गुरुद्वारा साहिब के वाहनों का निजी इस्तेमाल किया और पैसे का दुरुपयोग किया, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि 18 महीने पूरे होने के बाद भी चुनाव नहीं करवाए गए। अब हरियाणा सरकार फिर से एडहॉक कमेटी बनाने की तैयारी कर रही है, ताकि कमेटी के जरिए फिर से लूट की जा सके, उन्होंने कहा कि सिख संगत इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी। बैठक में वरिंद्र सिंह नीलोखेड़ी, अमरजीत जोगनाखेड़ा कुरूक्षेत्र, दीदार सिंह नलवी, सुरेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन पखाणा, रजवंत सिंह नीलोखेड़ी, सुखविंद्र सिंह चट्ठा, सेवा सिंह चट्ठा मसाणा, सर्बजीत सिंह बरियार पूर्व सरपंच निसिंग, बलदेव सिंह विर्क सौंकड़ा, गुरदीप सिंह धारीवाल, दया सिंह संधू कुरूक्षेत्र, रेशम सिंह तोथड़, वरिंद्र छीना असंध, बगेल सिंह, सुखदेव मान, लखविंद्र सिंह सरपंच सिंघड़ा, कुलदीप सिंह सरपंच समानाबाहू, चरणसिंह पूर्व सरपंच लल्याणी, रमनदीप अंजनथली, कंवलजीत सिद्धपुर, अमरजीत पूर्व सरपंच पूजम समेत सिख समुदाय के कई लोग मौजूद रहे।

फोटो :- तरावडी के गुरूद्वारे में आयोजित महापंचायत में संबोधित करते सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह लाडी एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *