करनाल, 23 जून। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाॅटों का ड्रा 24 जून को दोपहर 12 बजे स्थानीय डाॅ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में निकाला जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उपायुक्त उत्तम सिंह के अनुसार प्लाॅटों के आबंटन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जिला नगर आयुक्त को चेयरमैन, अतिरिक्त उपायुक्त (उपायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में), एसडीएम घरौंडा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी, हाउंसिंग बोर्ड करनाल के एक्सईन, नगर निगम के शहरी सिटी प्रोजैक्ट अधिकारी, बीएचएफए के प्रतिनिधि और जिला परिषद के लेखा अधिकारी को सदस्य मनोनित किया गया है। गठित कमेटी ड्रा को लेकर सभी के लिए आवास विभाग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुसरण करेगी। इतना ही नहीं समिति कार्य के निष्पादन के निगरानी और बिलों का सत्यापन भी करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने पात्र लोेगों से अपील की है कि निर्धारित समय पर ड्रा में भाग लेने के लिए डाॅ. मंगल सैन आॅडिटोरियम पहुंचें।